मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनयू खान ने बताया कि एक जनवरी से लेकर सात फरवरी के रिकॉर्ड के मुताबिक कुल 230 संभावित मरीजों की जांच की गई थी. जिसमें अब तक 218 मामलों की रिपोर्ट आई है. जिसके मुताबिक 5 फरवरी तक 43 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वाइन फ्लू से अब तक 9 मौतें हो चुकी हैं. जिसमें भोपाल के साथ आसपास के जिलों के मरीज भी शामिल हैं. जो भोपाल इलाज के लिए आए थे. हमीदिया अस्पताल और जेपी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड खोल दिया गया है. जेपी में अभी दो मरीज भर्ती हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी है. वहीं, हमीदिया अस्पताल में 4 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 2 पॉजिटिव हैं. जिनका इलाज जारी है. दोनों अस्पतालों के संदिग्ध मरीजों को टेमी फ्लू दवा दी जा रही है.