Home Bhopal Special जिलों में प्रभारी मंत्री कर सकेंगे अनुमोदन विधायकों की मांग पर होंगे...

जिलों में प्रभारी मंत्री कर सकेंगे अनुमोदन विधायकों की मांग पर होंगे अधिकारियों के तबादले….

15
0
SHARE
दरअसल सत्ता में आने के बाद कमलनाथ सरकार लगातार प्रशासनिक सर्जरी में जुटी हुई है. सरकार द्वारा अधिकांश जिलों के एसपी ओर कलेक्टरों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर किया जा रहा है, अभी तक सरकार साढ़े 7सौ से ज्यादा तबादले कर चुकी है. उधर चुनकर आए विधायक भी अधिकारियों को लेकर अपनी पसंद ना पसंद बता कर उनकी ट्रांसफर करने के लिए सीएम मॉनिटर में आवेदन लगा चुके हैं.
हालांकि अभी तक विधायकों की पसंद के अनुसार ट्रांसफर नहीं किए गए लेकिन अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों की मांग को पूरा कर दिया है बताया जा रहा है कि सीएम मॉनिट में विधायकों द्वारा लगाए गए 100 से ज्यादा आवेदनों पर सरकार कार्रवाई करेगी, इसके लिए कमलनाथ ने और ए प्लस कैटेगरी के ट्रांसफर आवेदनों को मंजूरी देने के निर्देश मुख्य सचिव एस आर मोहंती को दिए हैं. वहीं वर्ष 2017-18 की तबादला नीति के अनुसार जिलों और तहसीलों के बीच तबादलों की मौखिक निर्देश प्रभारी मंत्रियों को दे दिए गए हैं, अब प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से जिलों और तहसीलों के बीच ट्रांसफर हो सकेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here