Home जोक्स जब पत्नी को होने लगे शक…

जब पत्नी को होने लगे शक…

37
0
SHARE

जब पत्नी को अपने पति पर किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर होने की बात का पता चलता है,
तो किस प्रकार पत्नी अपने पति की इन करतूतो के बारे में पता करती है आइए देखते है.

लड़की की शादी के बाद वह पहली बार अपनी सहेली से मिलने जाती है.
जब वे आपस में बात कर रही होती हैं तो शादीशुदा लड़की कहती है – मुझे मेरे पति पर शक है.
वो रोज अपने मोबाइल से चिपके रहते हैं.
फेसबुक तो उनकी जिंदगी है. कभी छोड़ते ही नहीं.
हर वक्त ऑनलाइन रहते हैं. मुझे शक है कि वो जरूर बाहर किसी चुड़ैल से मिलते हैं.
.
सहेली : ओह माई गॉड, अब तुम क्या करोगी? तुम्हारी तो जिंदगी बर्बाद हो गई.
लड़की : नहीं रे पगली, ऐसा भी नहीं है.
.
सहेली : तुम्हारा शक सही है या गलत, ये कैसे जानोगी?
लड़की : करना क्या है, मैं आज ही मेरे पांचों बॉयफ्रेंड तुम्हारे जीजू के पीछे लगा देती हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here