Home मध्य प्रदेश बढ़ते अपराध पर बोले शिवराज सिंह तबादलों के फेर में न पड़े...

बढ़ते अपराध पर बोले शिवराज सिंह तबादलों के फेर में न पड़े रहें सीएम, कानून-व्यवस्था की करें फिक्र…

12
0
SHARE
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने तबादलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ से आग्रह करता हूं कि वे तबादलों के फेर में न पड़े रहें. इस खेल को छोड़कर कानून व्यवस्था दुरुस्त करें. आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं, इसको लेकर शिवराज सिंह ने सीएम कमलनाथ से मुलाकात बढ़ते अपराध के बारे में चर्चा करने की बात कही.
इसके साथ ही शिवराज सिंह ने बताया कि अपराध के अलावा वह अद्वैतवाद संस्थान का गठन कर आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा लगाने को लेकर भी सीएम से मुलाकात करेंगे. योजनाओं के नाम बदलने को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार में चलाई गई योजनाओं के नाम बदलें, लेकिन विकास कार्य जारी रहने दें. शिवराज ने कहा कि प्रदेश में काम की गति रुक गई है, योजनाओं का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा क्योंकि जनता को सब पता है की कौन सी योजना किसकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here