Home मध्य प्रदेश BJP ने लोकसभा चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला 11 जिला अध्यक्षों...

BJP ने लोकसभा चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला 11 जिला अध्यक्षों को बदला गया…

19
0
SHARE
बीजेपी ने संगठन में हुई पदों की फेरबदल की सूची देर रात जारी की. सूची कुछ इस तरह से है.

⦁    श्योपुर जिले से गोपाल आचार्य को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
⦁    मुरैना जिले से केदार सिंह यादव को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
⦁    भिंड से नाथू सिंह गुर्जर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
⦁    अशोकनगर से धर्मेंद्र रघुवंशी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
⦁    छतरपुर से मलखान सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.
⦁    डिंडोरी से संजय साहू जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है.
⦁    भोपाल जिले का प्रभार जिला अध्यक्ष के रूप में विकास वीरानी को सौंपा गया है.
⦁    अलीराजपुर में किशोर शाह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
⦁    रतलाम में राजेंद्र लुनेरा जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
⦁    मंदसौर में राजेंद्र सुराना जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
⦁    अनूपपुर में बृजेश गौतम को जिला अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं एक और निर्णय लेते हुए बीजेपी ने सभी निवर्तमान जिला अध्यक्षों को प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है. इसकी सूची है-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here