Home राष्ट्रीय पुलवामा हमले पर भारत की PAK को सख्त चेतावनी- जैश पर करो...

पुलवामा हमले पर भारत की PAK को सख्त चेतावनी- जैश पर करो कड़ी कार्रवाई…

16
0
SHARE
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुआ बड़ा आतंकी हमला.आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में CCS की अहम बैठक हुई.बैठक के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे.NIA की टीम भी पहुंचेगी श्रीनगरजिस पाकिस्तान की परस्ती में जैश-ए-मोहम्मद ने CRPF जवानों पर कायराना आतंकी हमला किया आज वही बहादुर सीआरपीएफ जवान दिल्ली मैं पाकिस्तान दूतावास की हिफाजत कर
विदेश मंत्रालय ने PAK उच्चायुक्त से दो टूक कहा है कि पाकिस्तान को जैश ए मोहम्मद पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए. जिस समय पाक उच्चायुक्त को तलब किया गया, तभी पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर कई संगठन पुलवामा हमले पर प्रदर्शन कर रहे हैं
विदेश मंत्रालय ने भारत में मौजूद पाकिस्तानी उच्चायोग सोहेल महमूद को समन किया. सोहेल महमूद को विदेश सचिव विजय गोखले ने समन भेजा था. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी में बुंदेलखंड और यूपी के विकास से जुड़े लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.इसमें सुरक्षा, रोजगार, रेल, बिजली-पानी, से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान भूल रहा है कि ये नई नीति वाला भारत है, आतंकी संगठनों ने जो हैवानियत दिखाई है उसका पूरा हिसाब किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जवाब देने का समय और स्थान सेना तय करे. उन्होंने कहा कि बदहाली के इस दौर में वो भारत पर इस तरह के हमले करके, पुलवामा जैसी तबाही मचाकर, हमें भी बदहाल करना चाहता है. लेकिन उसके इस मंसूबे का, देश के 130 करोड़ लोग, मिलकर जवाब देंगे, मुंहतोड़ जवाब देंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि जिस तरह के कृत्य वो कर रहा है, जिस तरह की साजिशें रच रहा है, उससे भारत में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहा है.
झांसी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने सेना को खुली छूट दे दी है. इस समय पाकिस्तान की हालत खराब है, पाकिस्तान आज कटोरा लेकर घूम रहा है. उन्होंने कहा कि पुलवामा के गुनाहगारों को सजा जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमने सुरक्षाबलों को सारे फैसले करने की इजाजत दे दी है.
दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां पर पुलवामा हमले के खिलाफ प्रदर्शन होने की संभावना है. PAK उच्चायोग के बाहर दिल्ली पुलिस के अलावा CRPF के जवानों को ही सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया हैचीन ने भी पुलवामा हमले की निंदा की है, लेकिन इसके साथ ही धोखा भी दिया है. चीन ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी मानने से इनकार कर दिया है. चीन का कहना है कि मसूद अजहर को लेकर उनका जो रुख में था, वही रुख अभी भी है.पुलवामा हमले के बाद घाटी में अभी सेना, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाबलों के काफिले की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस मुद्दे का परमानेंट सॉल्यूशन ढूंढना होगा, कब तक हमारे जवानों की जान जाती रहेगी. इसका हल बातचीत से निकलना चाहिए. बडगाम में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि, लाया जाएगा दिल्ली
पुलवामा हमले में शहीद जवानों की संख्या 40 पहुंची. 38 पार्थिव शरीरों की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने पुलवामा हमले के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों से बात की है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल हरकत में आ गए हैं. शुक्रवार सुबह से ही सुरक्षाबलों की ओर से पुलवामा के आस-पास के गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस ने अभी तक 5 युवकों को हिरासत में ले लिया है, इन युवकों को जम्मू-कश्मीर के दो गांवों से हिरासत में लिया गया है.पूरी खबर पढ़ें… इधर मोदी ने किया ऐलान-ए-जंग, उधर कश्मीर में शुरू हुआ ग्राउंड एक्शन, 5 हिरासत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूरा विपक्ष इस समय भारत सरकार और सेना के साथ खड़ा है. ये हमला काफी बड़ा है, आतंकियों का मकसद देश को बांटना है. राहुल ने कहा कि हम हर शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं, देश को कोई शक्ति नहीं तोड़ सकती है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश इस परिस्थिति में एक साथ खड़ा है. हम लोग सरकार और सेना के साथ खड़े हैं. मनमोहन सिंह ने कहा कि आज देश के लिए बड़ा दुख का दिन है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है, जिसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है. देश में जो आक्रोश है उसका सम्मान किया जाएगा
CCS की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को संबोधित किया. अरुण जेटली ने कहा कि CCS ने पुलवामा हमले की समीक्षा की और इसपर चर्चा की, बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया. उन्होंने कहा कि जिन जवानों ने शहादत दी है उनपर देश को गर्व है. विदेश मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए सभी संभावित कदम उठाएगा. बैठक में हुए सभी फैसलों को बाहर नहीं बताया जा सकता है. अरुण जेटली ने ऐलान किया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को दिया हुआ मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है. पाकिस्तान को कूटनीतिक स्तर पर घेरने की तैयारी की जा रही है.  भारत सरकार की ओर से शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और पुलवामा हमले पर चर्चा की जाएगी. सर्वदलीय बैठक की अगुवाई गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चल रही CCS की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में गृह मंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री शामिल हुए. प्रधानमंत्री के घर ये बैठक करीब 1 घंटे तक चली है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के मुद्दे पर कहा है कि अब वक्त आ गया है कि सरकार आतंकवादियों के साथ टिट फॉर टैट (जैसे को तैसा) की नीति अपनाएं. गिरिराज सिंह ने कहा कि आतंकवादियों को बेटा कहने वाले, पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाले लोगों और आतंकवादियों के साथ वही सलूक होना चाहिए जो कल पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के साथ हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here