Home Una Special पुलवामा सैन्य ऑपरेशन में घायल जवान के पिता से CM ने की...

पुलवामा सैन्य ऑपरेशन में घायल जवान के पिता से CM ने की बात, दिलाया मदद का भरोसा….

24
0
SHARE
राम चंद्र ने मुख्यमंत्री को बताया कि सैनिक अस्पताल चंडीगढ़ में देवेंद्र की आंख से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया था. परिवार का हाल जानने लिए राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार भी ईसपुर पहुंचे थे.
आपको बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद सेना ने मास्टरमाइंड गाजी और कामरान समेत तीन आतंकियों को ढेर किया था. इसी सैन्य ऑपरेशन में देवेंद्र कुमार को भी गोली लगी थी. घायल जवान का इलाज चंडीगढ़ में चल रहा है. देवेंद्र की आंख से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया है, इसके अलावा एक और सर्जरी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here