Home स्पोर्ट्स हरभजन सिंह ने कहा पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में न खेलने पर...

हरभजन सिंह ने कहा पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में न खेलने पर भारत को कोई नुकसान नहीं…

13
0
SHARE

अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि इंग्लैंड में होने वाले  वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. हरभजन सिंह ने ऐसा पुलवामा आतंकी हमले के चलते कहा है. बता दें कि वर्ल्ड कप के कार्यक्रम के तहत भारत 16 जून को पाकिस्तान से लीग मुकाबले में भिड़ेगा. लेकिन अब पुलवामा आतंकी हमले के बाद इस मैच को लेकर चर्चा जोर पकड़ने लगी है. इसी बीच, हमले के विरोध में राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने भी अपनी लॉबी में लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीर हटा दी हैं.

हरभजन ने कहा कि भारत अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को गंवा भी देता है, तो भी वह इतना   मजबूत है कि भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है. उन्होंने निजी चैनल से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए. हरभजन ने कहा कि यह कठिन समय है. हमला हुआ है , यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है.

भज्जी बोले कि उन्हें भरोसा है कि सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी. जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें देश के साथ खड़े होना चाहिए. क्रिकेट या हाकी या किसी भी खेल में हमें उनके साथ नहीं खेलना चाहिए. उधर, पुलवामा हमले के  विरोध में  आरसीए के उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने कहा,’ बीसीसीआई, आरसीए व अन्य एसोसिएशन शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ हैं. विरोध के रूप में हमने पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों के फोटो हटा दिए हैं.पुलामा हमले के बाद भज्जी पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने खुलकर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का विरोध किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here