Home ऑटोमोबाइल Maruti Suzuki की इन कारों पर 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट…

Maruti Suzuki की इन कारों पर 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट…

19
0
SHARE

मारुति सुजुकी की कारें आमतौर पर मंथली सेल्स चार्ट में टॉप पर रहती हैं. इसके बावजूद मारुति सुजुकी के नेक्सा डीलर्स पर अभी भी कुछ 2018 के स्टॉक की बिक्री नहीं हुई है. इस वजह से स्टॉक क्लियर करने के लिए मारुति सुजुकी की चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिन कारों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें Maruti Suzuki Ignis, S-Cross और  Ciaz का नाम शामिल है.

मारुति सुजुकी की Ignis को 2017 में जनवरी के महीने में लॉन्च किया गया था. बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Grand i10 और Mahindra KUV100 NXT जैसी कारों से है. ये कार एक इंजन ऑप्शन में ही आती है. जोकि 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट है. ये इंजन 83hp का पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलता है. नेक्सा डीलर्स ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 85,000 रुपये तक और मैनुअल वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रहे हैं. यहां 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 70,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगा.

मारुति की S-Cross को 2014 में लॉन्च किया गया था. बाद में इसका फेसलिफ्ट 2017 में उतारा गया था. बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta और Nissan Kicks जैसी कारों से है. इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.3-लीटर, फोर-सिलिंडर, डीजल इंजन मिलता है. ये इंजन 90hp का पावर और 200Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए यहां 5-स्पीड मैनुअल मिलता है. नेक्सा डीलर्स इस कार कार पर 95,000 रुपये तक छूट दे रहे हैं. इसमें 25,000 रुपये का एक्सचेंज और 70,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

अपडेटेड Ciaz को भारतीय बाजार में पिछले ही साल उतारा गया है. इसमें डिजाइन को लेकर बदलाव किए गए थे. साथ ही माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ नया 105hp/138Nm, 1.5-पेट्रोल इंजन दिया गया था. साथ ही इसमें 1.3-लीटर, फोर-सिलिंडर, माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन भी मिलता है जो 90hp का पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला  Hyundai Verna, Honda City और Toyota Yaris जैसी कारों से है. पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक या 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. वहीं डीजल इंजन केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

Ciaz के 2018 स्टॉक पर 1,00,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और  मैनुअल वेरिएंट पर 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. ध्यान रहे ऊपर दी गई कीमतें अलग-अलग शहर और डीलर्स के हिसाब से बदल सकती हैं. सही कीमत के लिए अपने नजदीकी डीलर्स से संपर्क करें. ये कीमतें ऑटोकारइंडिया के हवाले से प्राप्त हुईं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here