Home Bhopal Special एफआरवी के स्टाफ ने बचाई डैम में कूदी महिला की जान

एफआरवी के स्टाफ ने बचाई डैम में कूदी महिला की जान

12
0
SHARE

कलियासोत डैम में खुदकुशी के लिए कूदी महिला को डायल 100 के स्टाफ ने बचा लिया। वह बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रही है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक महिला के खुदकुशी की नियत से कलियासोत डैम जाने की सूचना मिली थी। एफआरवी में तैनात हवलदार ओम प्रकाश जोशी अपने ड्राइवर आलोक के साथ यहां पहुंचे। तब तक महिला डेम में कूद चुकी थी। जान की परवाह किए बगैर ओमप्रकाश और आलोक ने गहरे पानी में छलांग लगा दी और महिला को जिंदा बाहर निकाल लाए। तब तक महिला हवलदार लक्ष्मी राजपूत भी यहां पहुंच चुकी थीं। करीब 44 वर्षीय महिला ओम नगर, कोलार रोड की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि पति के निधन के बाद बेटियों की जिम्मेदारी उस पर ही है। हाल ही में उनके पेट का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद वे अक्सर बीमार रहने लगीं। डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि पेट में इन्फेक्शन है। इलाज में काफी रकम लगेगी, लेकिन इतनी रकम उसके पास नहीं है। इसलिए उसने जान दे देना ही ठीक समझा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here