Home हेल्थ जौ का पानी पीने से 30 दिन में घटेगा वजन, ऐसे करें... हेल्थ जौ का पानी पीने से 30 दिन में घटेगा वजन, ऐसे करें यूज By admin - February 21, 2019 30 0 SHARE Facebook Twitter आयुर्वेद में जौ (barley) के पानी के कई फायदे बताए गए हैं। खासकर यह पेट की चर्बी को कम करने में काफी यूजफुल है। अगर इसे रोज पिएं तो 30 दिन में ही वजन को कम किया जा सकता है। इसके अलावा किडनी इन्फेक्शन और यूरिन इन्फेक्शन की आशंका भी कम होती है।