Home स्पोर्ट्स श्रेयस अय्यर बने भारत के सबसे बड़े T-20 बल्लेबाज, ऋषभ पंत पीछे...

श्रेयस अय्यर बने भारत के सबसे बड़े T-20 बल्लेबाज, ऋषभ पंत पीछे छूटे…..

12
0
SHARE

मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को कमाल की बल्लेबाजी कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया . 24 साल के अय्यर टी-20 में सबसे बड़ी पारी (147 रन) खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप- 2019 के लिए भारतीय दल चुनने के करीब जा पहुंचे चयनकर्ताओं के समक्ष अपना दावा पेश किया है.

इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई ने सिक्किम के खिलाफ 258/4 रन बनाए. शुरुआती दो विकेट महज 22 रनों पर गंवाने के बाद अय्यर ने मोर्चा संभाला और तूफानी प्रहार किए. इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) और पृथ्वी शॉ (10) सस्ते में लौट चुके थे.

श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों में 15 छक्के और 7 चौके की मदद से 147 रन बनाए. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (33 गेंदों में 63 रन ) के साथ 213 रनों की जोरदार भागीदारी की.

इसके साथ ही श्रेयस अय्यर टी-20 की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था, जिन्होंने 10 मई 2018 को फिरोजशाह कोटला में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

टी-20 की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1. 147 रन, श्रेयस अय्यर (मुंबई) विरुद्ध सिक्किम, इंदौर 2019

2. 128* रन, ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स) विरुद्ध सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली 2018

3. 127 रन, मुरली विजय (चेन्नई सुपर किंग्स) विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई 2010

दूसरी तरफ मुंबई की टीम (258/4) 6 रनों से टी-20 में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाने से चूक गई. दरअसल टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) के नाम है, जिसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263/5 रन बनाए थे.

259 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्किम की टीम 104/7 रन ही बना पाई और मुंबई ने 154 रनों से मैच जीत लिया. यह टी-20 रनों के लिहाज से छठी बड़ी जीत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here