मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की सफाई के लिए मंगाई गई आधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही एमपी नगर मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण भी किया गया। इसमें पार्किंग में 2000 टू व्हीलर और इतनी ही फोर व्हीलर गाड़ियों की पार्किंग हो सकेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी ने शुरुआती तीन दिन पार्किंग फ्री करने की घोषणा की है।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉपरेशन द्वारा तैयार मेकेनाईज्ड सॉलिड वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन, मेकेनाईज्ड रोड स्वीपिंग, स्मार्ट अंडरग्राउंड गारबेज बिन का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्मार्ट डस्टबिन, स्वीपिंग मशीन और कचरा ट्रांसफर स्टेशन जैसे 110 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।