बता दें कि कुल्लू-मनाली नेशल हाईवे को बंद हुए 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. ऐसे में यहां सैकड़ों सैलानी की गाड़ियां फंसी हुई है. हालांकि शुक्रवार सुबह ही बंदरोल में सड़क पर गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानों को ब्लास्टिंग के माध्यम से मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है. मनाली घूमने आने वाले सैलानियों को फरवरी माह के अंतिम दौर की बारिश ने जहां सड़कों पर रात बिताने पर मजबूर कर दिया, वहीं, मनाली के पर्यटन करोबार पर भी खास असर देखने को मिल रहा है.
डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि दो दिन में हुई बारिश के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.