भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी पाल लेते है जबकि जीते हुए उम्मीदवार का टिकट नहीं कट सकता है. उन्होंने कहा कि राम स्वरूप शर्मा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को हराकर जीत हासिल की थी और ऐसे नेता का टिकट नहीं काटा जा सकता.
बता दें गुरुवार को आश्रय शर्मा ने मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मंडी लोकसभा सीट से टिकट के लिए दावेदारी पेश की थी. आश्रय ने कहा था कि वे इस बार चुनाव लड़ेंगे और अपने राजनीतिक गुरू सुखराम शर्मा को इस सीट पर जीत कर गुरू-दक्षिणा देंगे लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद लग रहा है कि इस बार आश्रय शर्मा का ये सपना पूरा नहीं होगा.सत्ती ने कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सबको है लेकिन टिकट किसे मिलेगा ये फैसला सिर्फ पार्लियामेंट्री बोर्ड और पार्टी हाईकमान ही करेगा. उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि मंडी सीट से रामस्वरुप शर्मा ही चुनाव लड़ेंगे और आश्रय शर्मा का कोई चांस ही नहीं है.