बता दें कि तीन दिवसीय साइबर अपराध कार्यशाला में ऊना पुलिस के 50 जवानों को दिल्ली के साइबर एक्सपर्ट उम्मेद मील ने 50 अधिकारियों को साइबर मामले सुलझाने के टिप्स दिए.
एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने में हमारे जांच अधिकारी काफी पीछे रह जाते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसे मामलों को हल करने में परेशानी आती है. इसलिए साइबर वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
साइबर एक्सपर्ट उम्मेद मील ने कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा बैंक के फ्रॉड होते हैं. किसी के एटीएम से पैसा निकाल लिया जाता है, किसी के बैंक अकाऊंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं, किसी के ई वॉलेट से पैसा निकाल लिया जाता है.
इन घटनाओं को कैसे रोकना है और क्राइम होने के बाद अपराधियों तक कैसे पहुंचना है, इसके बारे में जांच अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से संबंधित काफी अपराध है, जैसे किसी का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया जाता है, किसी द्वारा फेक प्रोफाइल क्रिएट कर ली जाती है. ऐसे अपराध को किस प्रकार से जांच करनी है। इसके बारे टिप्स दिए गए हैं.