Home Una Special साइबर क्राइम से निपटने के लिए ऊना पुलिस तैयार, एक्सपर्ट ने अधिकारियों...

साइबर क्राइम से निपटने के लिए ऊना पुलिस तैयार, एक्सपर्ट ने अधिकारियों को दिए ये टिप्स….

10
0
SHARE

बता दें कि तीन दिवसीय साइबर अपराध कार्यशाला में ऊना पुलिस के 50 जवानों को दिल्ली के साइबर एक्सपर्ट उम्मेद मील ने 50 अधिकारियों को साइबर मामले सुलझाने के टिप्स दिए.

एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने बताया कि साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने में हमारे जांच अधिकारी काफी पीछे रह जाते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसे मामलों को हल करने में परेशानी आती है. इसलिए साइबर वर्कशॉप का आयोजन किया गया.
साइबर एक्सपर्ट उम्मेद मील ने कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा बैंक के फ्रॉड होते हैं. किसी के एटीएम से पैसा निकाल लिया जाता है, किसी के बैंक अकाऊंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं, किसी के ई वॉलेट से पैसा निकाल लिया जाता है.

इन घटनाओं को कैसे रोकना है और क्राइम होने के बाद अपराधियों तक कैसे पहुंचना है, इसके बारे में जांच अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से संबंधित काफी अपराध है, जैसे किसी का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया जाता है, किसी द्वारा फेक प्रोफाइल क्रिएट कर ली जाती है. ऐसे अपराध को किस प्रकार से जांच करनी है। इसके बारे टिप्स दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here