Home फिल्म जगत Movie Review: ” टोटल धमाल “….

Movie Review: ” टोटल धमाल “….

19
0
SHARE

फिल्म मेकर इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म टोटल धमाल आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी की कॉमेडी देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा।

‘टोटल धमाल’ फिल्म की कहानी ‘धमाल’ से मिलती जुलती है। इस अडवेंचर कॉमिडी फिल्म का प्लॉट ‘गुड्डू’ (अजय देवगन), ‘पिंटू’ (मनोज पाहवा) और ‘जॉनी’ (संजय मिश्रा) के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। फिल्म की कहानी एक मोटे खजाने की खोज और उसे हासिल करने की चाहत पर टिकी हुईं। फिल्म में  (अजय देवगन) अपने साथी जॉनी (संजय मिश्रा) के साथ भ्रष्ट पुलिस कमिश्नर के 50 करोड़ लूटकर भागते हैं। लेकिन वह खजाना एक दिन अचानक पिंटू के  लग जाता है। पिंटू इस खजाने के बारे में  गुड्डू और जॉनी से नहीं बताता है और उसे लेकर भागने का प्लान बनाने में सफल हो जाता है। वहीं गुड्डू और जॉनी एक दिन पिंटू को ढूंढ तो निकालते हैं, लेकिन उस वक्त तक इस छुपाकर रखे गए मोटे खजाने की जानकारी अविनाश (अनिल कपूर) और बिंदू (माधुरी दीक्षित नेने), लल्लन (रितेश देशमुख) और झिंगुर (पितोबश त्रिपाठी) के अलावा आदित्य (अरशद वारसी) और मानव (जावेद जाफरी) को भी मिल जाती है और इन सबका मकसद लूट के इस खजाने को हासिल करना है। सभी लोग पैसे के पीछे पड़ जाते हैं और फिर शुरू होती है ‘पैसा ये पैसा’ की जंग। वो 50 करोड़ कहां होते हैं और किसे मिलते हैं यह जानने के लिए आपको ‘टोटल धमाल’ देखनी पड़ेगी।

फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की एंट्री काफी धांसू है।  फिल्म में अनिल-माधुरी की छोटी-छोटी तकरार आपको हंसने पर विवश कर देंगी। लगभग 18 सालों के बाद अनिल कपूर- माधुरी दीक्षित को साथ देखना शानदार है। साथ ही अजय देवगन और संजय मिश्रा के साथ रितेश देशमुख, अर्शद वारसी और जावेद जाफरी, बोमन इरानी की अदाकारी को देखकर आप लोटपोट करने के लिए काफी काफी है।

2 घंटें की इस फिल्म को देखकर आप सिनेमाहाल से हंसते हुए निकलेंगे। टोटल धमाल साफ सुथरी पैसा वसूल कॉमेडी पेश करने में सफल रही है।  फिल्म में कोई डबल मिनिंग डायलॉग्स या फूहड़ता नहीं दिखेगी। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी बढ़िया लेकिन म्यूजिक निराश करता है। ऐसा लगता है मानो जबरदस्ती फिल्म में गाने डालने को कोशिश करती है। टोटल धमाल साफ सुथरी पैसा वसूल कॉमेडी है। इसे आप फैमिली के साथ वीकेंड पर आराम से देख सकते हैं। फिल्म की गाने आपको पसंद आएंगे। वहीं अजय देवगन की कॉमेडी और अनिल-माधुरी की छोटी-छोटी तकरार आपको पसंद आएगी। फिल्म में कुछ सीन्स जहां थोड़े बोर करते हैं। वहीं, अगला ही सीन आपको हंसा भी देता है। यानि की फिल्म किसी तरह से लोगों को इंटरटेन करने में सफल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here