इस राशि में प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने वेतन में से एक दिन की राशि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को दी है. सीएम कमलनाथ ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी देते हुये बताया कि डीजीपी वीके सिंह ने 7 करोड़ 50 लाख रुपये का चेक सौंपते हुये यह पैसे शहीदों के परिजनों तक पहुंचाने की बात कही है.सीएम कमलनाथ ने कहा कि ये राशि जल्द ही शहीदों के परिजनों तक पहुंचा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि ये काफी सराहनीय कदम है, क्योंकि इतनी बड़ी राशि अभी तक किसी के द्वारा दान नहीं की गई है. मध्यप्रदेश पुलिस के इस कदम से शहीदों के परिजनों को मदद मिलेगी.