दिल्ली में मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। शनिवार को जारी एक वीडियो मैसेज में उन्होंने अपनी हालत में सुधार की बात करते हुए जल्द लौटने की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि इन चार दिनों में लोगों ने मेरे लिए बहुत दुआएं की है। सबका बहुत-बहुत धन्यवाद, जलद लौटकर आऊंगा और अपने मिशन को पूरा करूंगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को अस्पताल पहुंचकर उनकी सेहत के बारे में हाल जाना था।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दीपक बाबरिया की भोपाल में लो ब्लडप्रेशर के बाद हल्का ब्रेन स्ट्रोक आया था। उन्हें यहां के चिरायु अस्पताल में एडमिट कराया गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ उन्हें देखने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दीपक बाबरिया को एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया गया था।