सत्ती ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को बड़ी बड़ी योजनाएं दी है और सभी योजनाओं के लिए पैसा मंजूर हो चूका है. सत्ती ने कहा कि नेता विपक्ष बताएं जब पिछले लोकसभा चुनावों में उन्होंने ट्रिपल आई टी का शिलान्यास किया था उस समय ट्रिपल आई टी के लिए क्या एक भी रुपया जारी हुआ था. जयराम सरकार पर हमला बोलते हुए अग्निहोत्री ने कहा था कि ये सरकार केवल पेपर टाइगर है, सरकार के करोड़ों की योजनाओं के दावे मात्र कागजों तक सीमित हैं.