Home Una Special ‘कागजी शेर’ कहने पर भड़के सत्ती, कहा- कांग्रेस जब तक भ्रष्टाचार न...

‘कागजी शेर’ कहने पर भड़के सत्ती, कहा- कांग्रेस जब तक भ्रष्टाचार न करे तब तक नहीं दिखता काम…..

13
0
SHARE
सत्ती ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को बड़ी बड़ी योजनाएं दी है और सभी योजनाओं के लिए पैसा मंजूर हो चूका है. सत्ती ने कहा कि नेता विपक्ष बताएं जब पिछले लोकसभा चुनावों में उन्होंने ट्रिपल आई टी का शिलान्यास किया था उस समय ट्रिपल आई टी के लिए क्या एक भी रुपया जारी हुआ था. जयराम सरकार पर हमला बोलते हुए अग्निहोत्री ने कहा था कि ये सरकार केवल पेपर टाइगर है, सरकार के करोड़ों की योजनाओं के दावे मात्र कागजों तक सीमित हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here