सिवनी मालवा में ट्रेन से गिरे एक युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस जवान ने किसी का इंतजार नहीं किया, बल्कि घायल को अपने कंधे पर लेकर डेढ़ किलोमीटर तक लाया और डायल-100 में लेकर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, सिवनी-मालवा के शिवपुर थाना के पीपल गांव का है। डायल-100 को भोपाल से जानकारी मिली थी कि एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया है। सूचना मिलते ही आरक्षक पूनम बिल्लोरे और गाड़ी का ड्राइवर राहुल साकल्ले बिना देर किए घटना स्थल पर पहुंच गए। लेकिन मौके पर जाने पर पता चला कि पटरी तक जाने के लिए सड़क ही नहीं है। ऐसे में डायल-100 की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाएगी।
आरक्षक ने बिना देरी किए दौड़ते हुए उस जगह पहुंचा और घायल युवक को अपने कंधे पर उठाकर गाड़ी तक पहुंचाने के लिए दौड़ लगा दी। इस दौरान उसके बगल से ट्रेन भी गुजरी। लेकिन वह घायल युवक को लेकर जल्दी से डायल-100 पहुंचा और उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद भोपाल के लिए रैफर कर दिया गया है।