Home स्पोर्ट्स 27 साल से द. अफ्रीका में नाकाम रहा भारत, श्रीलंका इतिहास रचने...

27 साल से द. अफ्रीका में नाकाम रहा भारत, श्रीलंका इतिहास रचने के करीब….

12
0
SHARE

श्रीलंका ने 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 60 रन बनाए. दूसरे दिन के खेल में कुल 18 विकेट गिरे और केवल 282 रन बने. अभी दोनों टीमों के पास जीत का मौका है. श्रीलंका अब लक्ष्य से 137 रन दूर है और जीत दर्ज करने पर वह दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश बन जाएगा.

श्रीलंका ने डरबन में पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीता था. दक्षिण अफ्रीका तब अच्छी स्थिति में दिख रहा था जब श्रीलंका की टीम पहली पारी 154 रन पर आउट हो गई. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को 68 रन की बढ़त मिली. श्रीलंका ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में केवल 128 रन पर ढेर करके शानदार वापसी की. यह श्रीलंका के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है.

श्रीलंका के सबसे अनुभवी गेंदबाज सुरंगा लकमल ने 39 रन देकर चार और कामचलाऊ ऑफ स्पिनर धनंजय डि सिल्वा ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. कप्तान फाफ डुप्लेसिस 50 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने ने इसके बाद पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. इन दोनों के छह गेंद के अंदर आउट होने के बाद ओशादा फर्नांडो (नाबाद 17) और कुसल मेंडिस (नाबाद दस) ने टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया.

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज साल 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में खेली थी. उस दौरे पर भारत को साउथ अफ्रीका की टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से शिकस्त दी थी.

1992 दौरे को मिलाकर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में कुल सात टेस्ट सीरीज खेल चुकी हैं. जिनमें से उन्हें 6 सीरीज में अफ्रीकी टीम से शिकस्त मिली है. हालांकि साल 2010 में एक सीरीज भारत ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा है.

वहीं अब तक टीम इंडिया के कुल छह कप्तान साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुके है, लेकिन वह टेस्ट सीरीज जीतने में कामियाब नहीं हुए. एमएस धोनी ने जरूर साल 2010 में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई थी. टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, यहां भारतीय टीम ने कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने महज 3 टेस्ट जीते हैं.

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में रिकॉर्ड (टेस्ट फॉर्मेट)

1. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1992-1993 – साउथ अफ्रीका 1-0 से जीता

2. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान सचिन तेंदुलकर) – 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1996-1997 – साउथ अफ्रीका 2-0 से जीता

3. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान सौरव गांगुली) – 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2001-2002 – साउथ अफ्रीका 1-0 से जीता

4. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान राहुल द्रविड़) – 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 2006-2007 – साउथ अफ्रीका 2-1 से जीता

5. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान एमएस धोनी) – 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 2010-2011 – सीरीज 1-1 से ड्रॉ

6. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान एमएस धोनी) – 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2013-2014 – साउथ अफ्रीका 1-0 से जीता

7. भारत का अफ्रीका दौरा (कप्तान विराट कोहली) – 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 2017-2018 – साउथ अफ्रीका 2-1 से जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here