Home Bhopal Special बैठक में कमिश्नर से बोले महापौर- पहले एमआईसी सदस्यों के काम होंगे…

बैठक में कमिश्नर से बोले महापौर- पहले एमआईसी सदस्यों के काम होंगे…

12
0
SHARE

नगर निगम में महापौर और कमिश्नर के बीच चल रहे विवाद के बीच रविवार को एमआईसी की अनौपचारिक बैठक में हंगामा हो गया। होटल पलाश में आयोजित बैठक में महापौर आलोक शर्मा ने जैसे ही बजट पर चर्चा शुरू की एमआईसी सदस्य शंकर मकोरिया ने कहा ‘जब विकास कार्य हो ही नहीं रहे तो बजट बना कर करेंगे क्या? जो काम रुके हुए हैं वो चालू तो करा दो।’ महापौर ने भी उनकी बात पर सहमति जताई।

महापौर ने कमिश्नर बी विजय दत्ता से कहा – ‘पहले एमआईसी सदस्यों और पार्षदों के विकास कार्य होंगे उसके बाद किसी अन्य मुद्दे पर बात होगी। बैठक में मौजूद सभी एमआईसी सदस्य कमिश्नर बी विजय दत्ता की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जता रहे थे। लेकिन उस समय कमिश्नर बैठक में मौजूद नहीं थे। महापौर ने अपर आयुक्त एमपी सिंह को सदस्यों की नाराजगी दूर करने और उनके विकास कार्य सुनिश्चित करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here