Home क्लिक डिफरेंट इस तरह बनाई जाती है ऑस्कर में दी जाने वाली ट्रॉफी..

इस तरह बनाई जाती है ऑस्कर में दी जाने वाली ट्रॉफी..

24
0
SHARE

ऑस्कर अवार्ड की ट्रॉफी एक ऐसी ट्रॉफी होती हैं जिसे पाने का सपना हर सेलेब्स का होता है. इस ट्रॉफी को पाने के लिए स्टार्स दिन रात एक कर देते हैं. जी हाँ… कुछ ही घंटों में 91वें ऑस्कर सेरेमनी की शुरुआत होने वाली हैं और ऐसे में इसे लेकर हर कही चर्चा हो रही है. इस अवार्ड सेरेमनी में कई बड़े बड़े स्टार्स शामिल होने वाले है. आपको पता हो कि साल 1929 से इस बार तक तीन हजार से ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड स्टार्स की दिए जा चुके हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें ऑस्कर अवार्ड एक पीतल का स्टैच्यू होता है, जिस पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई जाती है. इस अवार्ड को केड्रिक गिबन्स ने डिजाइन किया था. उनकी सोच के आधार पर इस ट्रॉफी को बनाया गया था. जानकारी के लिए बता दें ऑस्कर अवार्ड की ट्रॉफी में एक योद्धा होता है जो फिल्म की रील पर खड़ा होता है और उस योद्धा के हाथ में एक तलवार होती है. वही सबसे पहले ऑस्कर की बात करे तो वो इसे 16 मई 1929 को एमिल जैनिंग्स को दिया गया था. इस अवार्ड के जरिए एमिल जैनिंग्स को उस समय बेस्ट एक्टर की उपाधि से समान्नित किया गया था.

हालांकि साल 1930 में ऑस्कर ट्रॉफी को पीतल से बनाना बंद कर दिया गया और फिर उसके बाद से ही उस ट्रॉफी को ब्रिटानिया मेटल से बनाया जाने लगा जो कांस जैसा मेटल होता था. साथ ही इस ट्रॉफी को ताम्बे और चांदी के बाद 24 कैरेट गोल्ड की परत चढ़ाकर दिया जाता था. हालांकि साल 1930 के बाद जब दूसरा विश्व युद्ध हुआ था तो उस दौरान मेटल की कमी आ गई और इस वजह से प्लास्टर के अवार्ड्स दिए जाने लगे, और ये सिलसिला तीन साल तक चला था. फिर युद्ध खत्म होने के बाद सभी जीतने वाले सेलेब्स को गोल्ड की ट्रॉफी दी जाने लगी थी. इन दिनों दी जाने वाले ट्रॉफी के बारे में बात करे तो ये नई ट्रॉफी थ्रीडी प्रिंट और वैक्स की मदद से बनाई जाती है जिसे बनाने में काफी मेहनत लगती है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here