Home Una Special ऊना को सबसे अधिक मिलेगा PM किसान सम्मान निधि का लाभ….

ऊना को सबसे अधिक मिलेगा PM किसान सम्मान निधि का लाभ….

14
0
SHARE
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक ऊना जिला के किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकरण कराया है. कार्यक्रम में मौजूद कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष बलबीर बग्गा ने कहा कि जिला ऊना में छोटे और मध्यम वर्ग के करीब 45 हजार किसान है जिनमें से विभाग द्वारा 35 हजार से अधिक किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया है. इन पंजीकृत किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की पहली 2 हजार रुपये की किश्त जाएगी.
किसानों ने कहा कि देश में कितनी ही सरकार आई और चली गई लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते किसानों के लिए इतनी बड़ी योजना धरातल पर उतरी है जिसका किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिकी में सुधार आएगा.
कृषि विभाग के उपनिदेशक सुरेश कपूर ने बताया कि ऊना जिला के 85 प्रतिशत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकरण हो चुका है जबकि शेष किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है.
इस योजना के शुरू होने से जिला ऊना के किसान भी खासे उत्साहित है। किसानों की माने तो पहली बार किसी सरकार ने किसानों के बारे में सोचा है और यह योजना किसानों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here