Home स्पोर्ट्स सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया: योगेश्‍वर दत्‍त…

सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया: योगेश्‍वर दत्‍त…

29
0
SHARE
इस हमले के बाद ओलंपियन योगेश्‍वर दत्‍त ने ट्विटर पर लिखा, ‘जंग जो शुरू हुई है, अब रुकने वाली नहीं.जिसने घात किया हमारे वीरों पर, अब बचेगी उनकी जिंदगी नहीं. हमारी भारतीय वायुसेना के पराक्रम से सारे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. वायुसेना ने आतंकी शिविरों पर जो हमला किया उससे दुश्मन को संदेश मिल गया कि भारत चुप बैठने वाला देश नहीं हैबकि इसके बाद उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, ‘हम शांतिप्रिय हैं, तो आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने का जज्बा भी रखते हैं. जय हिन्द, जय भारतओलिंपक पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक ने ट्वीट लिखा- एक सच्ची और खूबसूरत सुबह. नरेंद्र मोदी सर धन्यवाद और मजबूत दिलों वाली हमारी आर्मी. जय हिंद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here