Home ऑटोमोबाइल रॉयल एनफील्ड Classic 350 ABS की बिक्री शुरू, कीमत 1.53 लाख….

रॉयल एनफील्ड Classic 350 ABS की बिक्री शुरू, कीमत 1.53 लाख….

36
0
SHARE

रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल से अपने लाइनअप में ABS को देना शुरू कर दिया था. अब आखिरकार रॉयल एनफील्ड ने अपनी Classic 350 के स्टैंडर्ड वर्जन में सेफ्टी फीचर को पेश कर दिया है. एंट्री लेवल रॉयल एनफील्ड Classic 350 ABS की कीमत 1.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है और इसमें बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए डुअल-चैनल यूनिट दिया गया है. इस फीचर को पिछले साल अगस्त में Classic 350 Signals Edition में लॉन्च किया गया था. इसके बाद अलग-अलग फेज में इसे गनमेटल ग्रे और Redditch मॉडल्स में उपलब्ध कराया गया था.

नई Classic 350 ABS, नॉन-ABS मॉडल की तुलना में 5,800 रुपये तक ज्यादा महंगी है. अपडेट्स की बात करें तो रॉयल एनफील्ड Classic 350 ABS में कोई अतिरिक्त फीचर्स नहीं दिए गए हैं. इस बाकइ में पुराना 346 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन ही मिलेगा. ये इंजन 5250 rpm पर 19.8 bhp का पावर और 4000 rpm पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस मोटर के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.

Classic 350 ABS के फ्रंट में 280 mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क मिलता है. वहीं सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉर्क एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं. स्टैंडर्ड Classic 350 में ABS दिए जाने के बाद अब केवल  Royal Enfield Bullet 350 और 350 ES बाकी हैं, जिनमें सेफ्टी फीचर्स दिया जाना बाकी है.

आपको बता दें 1 अप्रैल 2019 से 125cc या इससे ज्यादा सीसी की गाड़ियों में ABS होना अनिवार्य है. हमें उम्मीद है कि डेडलाइन से पहले अगले महीने तक Bullet रेंज में डुअल-चैनल ABS दिया जाएगा. Classic 350 का मुकाबला भारतीय बाजार में  Jawa Forty Two, Bajaj Dominar और UM Renegade जैसी बाइक्स से है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here