Home स्पोर्ट्स भारत ने मकरान कप में जीता एक गोल्ड, 5 सिल्वर…

भारत ने मकरान कप में जीता एक गोल्ड, 5 सिल्वर…

32
0
SHARE

भारत के चैंपियन मुक्केबाज दीपक कुमार ने ईरान के चाबहार में चल रहे मकरान कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। इसके अलावा पांच अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने भी अपने-अपने वर्ग में रजत पदक जीते हैं। हरियाणा के दीपक ने बुधवार रात खेले गए 49 किग्रा वर्ग के फाइनल में जाफर नसेरी को हराकर सोना जीता। इसके अलावा पी ललिता प्रसाद (52 किग्रा), राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (60 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों में चांदी जीतने वाले सतीष कुमार (91 किग्रा) ने भी अपने-अपने वर्ग में रजत पदक हासिल किए।

नेशनल चैंपियन मनीष को दानियल शाह बक्श से हार का सामना करना पड़ा जबकि सतीष को मोहम्मद एमलियास ने हराया। गत वर्ष इंडियन ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाले संजीत को फाइनल में एल्डिन घौसन के हाथों हार झेलनी पड़ी।

प्रसाद को ओमिद साफा अहमदी के हाथों हार कर दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। दुर्योधन को वेल्टरवेट फाइनल में सज्जाद जाहेद केजिम से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले रोहित टोकस (64 किग्रा) और मंजीत सिंह पंघाल (75 किग्रा) को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

बता दें कि दीपक तीन बार के राष्ट्रीय विजेता रह चुके हैं।  यह इस टूनार्मेंट में भारत का एक मात्र स्वर्ण पदक है। भारत ने इस टूनार्मेंट में कुल आठ पदक हासिल किए हैं ,जिसमें एक स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं। पहले राउंड में शानदार खेल खेलने वाले दीपक को दूसरे राउंड में चोट लगी और यहां मैच को रोकना पड़ा। बावजूद इसके जजों ने दीपक को विजेता घोषित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here