इन मतदाताओं में 2 करोड़ 67 लाख 78 हजार 268 पुरुष मतदाता, जबकि 2 करोड़ 46 लाख 22 हजार 329 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 1423 किन्नर और 52 NRI मतदाता हैं. विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में 9 लाख 68 हजार 941 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. ये मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
निर्वाचन सूची के पुनरीक्षण के दौरान 30 लाख 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, इसमें नाम जोड़ने के लिए 17 लाख 26 हजार 495, आपत्ति दर्ज करने के लिए 7 लाख 35 हजार 258, संशोधन के लिए 4 लाख 86 हजार 415 और एक शिफ्टिंग के एक लाख 2 हजार 29 आवेदन प्राप्त हुए. उधर सूची पुनरीक्षण के बाद कुल 9 लाख 86 हजार 941 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है. अब मध्यप्रदेश में मतदाता प्रतिशत 62.74 और लिंग अनुपात 919 हो गया है. प्रदेश में सर्विस वोटर की सूची का भी अंतिम प्रकाशन हो गया है. जिसमें 65 हजार 960 मतदाता दर्ज हैं, इसमें 27 मतदाता ऐसे हैं जो विभिन्न देशों में स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत हैं.
2014 में हुए लोकसभा चुनाव से तुलना की जाए तो इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव के दौरान यानि पिछले 5 सालों में मध्यप्रदेश में 10 हजार 387 पोलिंग बूथ बढ़ गए हैं. यानी 18.92 फीसदी. वहीं मतदाताओं की संख्या देखी जाए तो पिछले 5 सालों में मतदाताओं की संख्या में 6.88 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कुल 4 करोड़ 80 लाख 90 हजार 968 मतदाता थे, जो अब 5 करोड़ 14 लाख 2 हजार 20 मतदाता हैं. इस तरह कुल 6.88 फीसदी मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या में 7.99 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 5.89 फ़ीसदी बढ़ी है. 2014 में मतदाता का प्रतिशत 62.66 फीसदी था, जो अब 62.74 फीसदी हो गया है.
प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटर इंदौर में बढ़े हैं. 2014 में इंदौर में 21 लाख 14 हजार 92 मतदाता थे, जो बढ़कर 23 लाख 17 हज़ार 191 हो गए हैं. वहीं सबसे कम वोटर छिंदवाड़ा में बढ़े. छिंदवाड़ा में 2014 में 14 लाख 830 वोटर थे, जो अब 15 लाख 5 हजार 267 वोटर हैं. इसे जेंडर रेशियो के हिसाब से देखा जाए तो सबसे ज्यादा लिंग अनुपात बालाघाट में है. बालाघाट में 2014 में 981 लिंगानुपात जो अब बढ़कर 997 हो गया है, यानी एक हजार पुरुषों पर यहां 997 महिलाएं हैं. सबसे कम लिंगानुपात भिंड में है. जहां 2014 में 994 लिंग अनुपात था, जो अब बढ़कर 823 हो गया है, इसके बाद भी ये सबसे कम है. वहीं सबसे ज्यादा मतदान केंद्रों में बढ़ोत्तरी मंडला में हुई है. मंडला में 2014 में 2334 मतदान केंद्र थे, जो बढ़कर 2581 हो गए हैं. सबसे कम पोलिंग स्टेशन सतना में हैं. सतना में 2014 के लोकसभा चुनाव में 1567 मतदान केंद्र थे जो अब 1943 हो गया है.
मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा वोटरों की संख्या युवाओं की है. प्रदेश में 18 से 30 साल आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 51 लाख 40 हजार 89 मतदाता हैं. आयु वर्ग के हिसाब से देखा जाए तो सबसे ज्यादा वोटरों की संख्या 20 से 29 साल के आयु वर्ग की है. यानि जीत-हार की भूमिका में युवा वोटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
मतदाता आयुवर्ग के अनुसार
18 से 19 आयु वर्ग के वोटर – 1,360554
20 से 29 आयु वर्ग के वोटर – 1,37,79535
30 से 39 आयु वर्ग के वोटर – 13183982
40 से 49 आयु वर्ग के वोटर – 10259862
50 से 59 आयु वर्ग के वोटर – 6691250
60 से 69 आयु वर्ग के वोटर – 3721720
70 से 79 आयु वर्ग के वोटर – 1783247
80 से ज्यादा आयु वर्ग के वोटर- 621870