Home फिल्म जगत सोनाली बेंद्रे ने बताई कैंसर से अपनी जंग की कहानी….

सोनाली बेंद्रे ने बताई कैंसर से अपनी जंग की कहानी….

32
0
SHARE

कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़कर बाहर निकलीं सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में एक चैनल के प्रोग्राम के दौरान अपनी कैंसर जर्नी के बारे में बताया। सोनाली ने बताया कि इन मुश्किलों भरे दिन में उनके पति और बेटे हमेशा उनके साथ थे। सोनाली ने कहा, मेरे पति गोल्डी बहल और मेरे बेटे रणवीर ने मेरा बहुत ध्यान रखा।’

कीमो ट्रीटमेंट के दौरान सोनाली को बाल हटवाने पड़े थे, तो इस बारे में सोनाली ने कहा, ‘अब मेरे बाल छोटे हो गए हैं। हां इसका फायदा जरूर है मुझे अब तैयार होने में कम समय लगता है। मैं खुद को पॉजिटिव रखती हूं। खुद से कहती हूं, बाल नहीं है तो कोई बात नहीं। मैं अभी थोड़ा सहज नहीं हूं, लेकिन हो जाऊंगी।’

सोनाली ने आगे कहा, ‘जब पहले मेरे बाल लंबे थे तो कई चीजें छुप जाया करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। लंबे बालों की वजह से चेहरा भी छुप जाता था पर अब पूरा चेहरा दिखता है। अब कुछ नहीं छुप सकता।’अपने मुश्किलों वाले दिनों में सोनाली काफी पॉजिटिव रही थीं और हमेशा सोशल मीडिया पर पॉजिटिव मैसेज देती रहती थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here