इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) की ओर से रविवार को मॉरिशस के जैज बैंड डीन नुकाडु क्विंटर्ट की परफॉरमेंस का आयोजन किया गया। भारत भवन के अंतरंग सभागार में आयोजित
इस जैज परफॉरमेंस में सेक्सोफोन पर नील, बेस गिटार पर डेनिस और ड्रम पर फेब्रॉइश ने प्रस्तुति दी। एक घंटे की परफॉरमेंस ने ब्लूज मरीज, मेटि जैज, टैंट्रम, एनिबैस, सी यू, मुंबई इन जुलाई बाय मिडनाइट, हाई
ऑन फाइव और मोसेगा.. धुनों को सुनाया। बेस गिटारिस्ट डेनिस ने बताया, इस कॉन्सर्ट में हम लव सॉल्स और इंडियन इनफ्लूएंस से भरपूर सॉन्स भी गा रहे हैं, लेकिन अमूमन हमारे गीत आजादी से जुड़े हुए होते हैं। हमारे देश में गुलामी का लंबा इतिहास
रहा है और हम वहां से निकलकर आज वर्तमान समय में पहुंचे हैं।यह कठिन दौर हमें 21वीं सदी की तकलीफों से लड़ने की हिम्मत देता है और हमें अपना पास्ट कभी भूलना नहीं चाहिए, इसीलिए हमारे ज्यादातर
धुनों में आजादी का राग होता है। यह पहला मौका है, जब हम भारत आए हैं। इस इंडिया टूर में हमारी तीन जगहों पर परफॉरमेंस होनी थी। दिल्ली के बाद अब भोपाल आए हैं, अगली परफॉरमेंस लखनऊ में होगी। डेनिस कहते हैं कि, मॉरिशस में भारत मूल के बहुत से लोग हैं, यही वजह है कि हम तमिल, हिंदी, मराठी, तेलगु, उड़िया और उर्दू भाषाओं से अपने देश में रहते हुए भी काफी परिचित हैं। हमारे देश में जैज को आए
हुए अभी सिर्फ 60 सालों का समय हुआ है, तो हमारे संगीत में जैज की इन 60 सालों की यात्रा का समागम मिलता है। परफॉरमेंस में येनिस और मेनिस ने साउंड इंजीनियर्स के तौर पर जिम्मेदारी संभाली।