पिपलानी की रहने वाली दो मासूम बच्चियों ने अपने माता-पिता को बताया था कि मंदिर का पुजारी उनके साथ गंदी हरकत करता है. परिजनों ने जब बच्चियों से प्यार से पूछा तो उन्होंने बताया कि आरोपी पांच-छह बार उनके साथ अश्लील हरकत कर चुका है. वह मंदिर के आसपास किसी ना किसी बहाने बच्चियों को बुलाकर इस प्रकार की हरकत करता था.
हालांकि जैसे ही देर रात मामले ने तूल पकड़ा आसपास के रहवासियों ने भी थाने पहुंचकर आरोपी पुजारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. देर रात तक पुलिस टालमटोल करती रही लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार किया गया. पीड़ित बच्चियों के परिजनों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों का कहना था कि वह तब तक थाने से नहीं जाएंगे जब तक किए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता, वे लोग कई घंटों तक थाने के बाहर ही बैठे रहे जब मामला दर्ज हो गया तब सभी लोग अपने घर के लिए रवाना हुए .