ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में रोमांचक जीत दर्ज कर भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. दूसरा मैच भी जीतकर वह अपनी बढ़त को दोगुना करने उतरेगी. वहीं, लय हासिल करने की जुगत में लगी ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में बराबरी का हर संभव प्रयास करेगी. भारत के पास 1-0 की बढ़त है, उसने हैदराबाद वनडे 6 विकेट से जीता था.
जामथा (नागपुर) का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम भारत के लिए भाग्यशाली रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर अब तक जो तीन वनडे मैच खेले गए हैं, उन सभी में भारतीय टीम विजयी रही है. भारत ने यहां पहला मैच 28 अक्टूबर 2009 को खेला था, जो कि वीसीए स्टेडियम में पहला मैच भी था.
यह मैच मंगलवार (5 मार्च) को खेला जाएगा.यह जामथा (नागपुर) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा.यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टॉस 1.00 बजे किया जाएगा.यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1/HD) पर देखा जा सकता है.
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा.
एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स केरी, पीटर हैंड्सकोंब, एश्टन टर्नर, एडम जांपा, जेसन बेहरेनडोर्फ, जे रिचर्डसन, पैट कमिंस, एंड्रयू टाय, नाथन कूल्टर नाइल और नाथन लियोन.