टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी पूरे रंग में होते हैं, तो रिकॉर्ड्स उनके साथ चलते हैं. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में उन्होंने अपना 40वां वनडे इंटरनेशनल शतक ठोक दिया.इसी के साथ ही विराट कोहली ने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे कम पारियों में 40 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
40 वनडे शतक के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 30 साल के कोहली ने 224 वनडे की 216 पारियां खेली हैं, जबकि भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 364 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलकर 40 शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था.सचिन ने 6 सितंबर 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कुआलालम्पुर अपना 40वां वनडे इंटरनेशनल शतक ठोका था, उस समय उनकी उम्र लगभग 33 साल 5 महीने थी. वनडे में सचिन ने अपना आखिरी और 49वां शतक 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में जड़ा था.
इस तरह सचिन ने अपने 40वें वनडे शतक से 49वें वनडे शतक तक पहुंचने के लिए 6 साल क्रिकेट खेली. इस दौरान सचिन ने 9 वनडे शतक लगाए. 49वां वनडे शतक जड़ने के दौरान सचिन 39 साल के थे.ऐसे में अब विराट की फॉर्म को देखते हुए यह सवाल उठता है कि सचिन के वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को कितना समय लगेगा.2015 वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने 18 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ दिए हैं. कोहली ने 15 फरवरी 2015 को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में अपना 22वां वनडे शतक लगाया था, उसके बाद से लेकर अब तक कोहली ने वनडे में 18 शतक जड़ दिए.30 साल के कोहली इस समय सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने से 10 शतक दूर हैं, ऐसे में 30 साल के कोहली अगले दो-तीन साल की क्रिकेट में ही सचिन के वनडे शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.
विराट अपने 11 साल के वनडे करियर में 40 वनडे शतक लगाने में कामयाब रहे हैं. यानि की हर साल कम से कम 3 शतक. विराट कोहली ने मौजूदा समय में 216 वनडे पारियों में 60.02 के बेहद शानदार औसत और 40 शतकों के साथ 10683 रन बनाए हैं. इस तरह से तो अगले 10 शतकों तक पहुंचने में विराट कोहली को 78-79 पारियां लगेंगी.
भारत को पहले वर्ल्ड कप से पहले 3 वनडे और खेलने हैं. जबकि वर्ल्ड कप के ग्रुप मैचों में भारत को 9 वनडे मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में विराट के पास काफी मौके है कि वो सचिन के वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड के और भी करीब पहुंच सके.