एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म रॉ का ट्रेलर रविवार को रिलीज हुआ है. ट्रेलर से पहले फिल्म के कई शानदार टीजर और पोस्टर जारी किए गए थे. फिल्म को रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. रोमियो अकबर वॉल्टर’ 5 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी.
फिल्म का ट्रेलर एक आम शख्स के जासूस बनने की जर्नी से शुरू होती है. जिसके परिवार में एक मां है. लेकिन उसकी जिंदगी का असली मकसद है देश. इसी ड्यूटी को पूरा करने के लिए उसे तैयार किया जाता है और एक सीक्रेट मिशन पर पाकिस्तान में भेज दिया जाता है. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था. टीजर में जॉन अब्राहम के अलग अलग लुक सामने आए थे. इसमें बैकग्राउंड में देशभक्ति का सदाबहार गाना ‘ऐ ऐ वतन हमको तेरी कसम’ इस्तेमाल किया गया है.
टीजर के आधार पर ट्रेलर के धमाकेदार होने की उम्मीद थी. लेकिन ट्रेलर में, टीजर जैसा एक्शन और इमोशन नजर नहीं आ रहा. हालांकि ट्रेलर से पूरी कहानी साफ़ हो गई है. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. दरअसल, फिल्म इतिहास के पन्नों में दर्ज एक ऐसे जासूस की कहानी है जो अपनी जान की परवाह किए बिना पाकिस्तान जाता है. वहां की आर्मी में भर्ती होकर भारतीय सेना के लिए काम करता है. इस जासूस ने 1971 की जंग में अहम रोल निभाया था.
जॉन अब्राहम पहली बार किसी फिल्म में 18 से 20 अलग-अगल लुक में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान जॉन ने अपने लुक की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए काफी मेहनत की. फिल्म में जॉन अब्राहम सीक्रेट एजेंट का रोल निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग नेपाल, गुलमर्ग और श्रीनगर में हुई है. फिल्म के प्लॉट में पाकिस्तान भी अहम किरदार निभाता है, उन हिस्सों की शूटिंग के लिए गुजरात में पाकिस्तान का सेट बनाया गया.