दिल्ली की सीजीओ कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग (CGO Complex Building Fire) में बुधवार सुबह आग लग गई। यह आग बिल्डिंग के पांचवी मंजिल पर लगी। अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह 8.34 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 25 गाड़ियां तत्काल सीजीओ कॉम्पलेक्स रवाना की गईं।
यह आग सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयाल अंत्योदय भवन मेंसुबह 8.34 बजे लगी। दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि अभी तक आग से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बिल्डिंग में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ-साथ कई अन्य सरकारी दफ्तर भी हैं। अधिकारिेयों ने बताया कि आग लगने के कुछ समय बाद इसपर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है।
उन्होंने बताया कि धुएं के कारण सीआईएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर बेहोश हो गया और उसे एम्स ले जाया गया। हालांकि अब असकी हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व में पर्यावरण भवन के नाम से जाने जाने वाले पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, वन मंत्रालय और भारतीय वायु सेना का एक कार्यालय स्थित है।