Home फिल्म जगत सुपरनेचुरल फिल्म है ‘ब्रह्मास्त्र’, लोगो के साथ ही खुल गया ये राज….

सुपरनेचुरल फिल्म है ‘ब्रह्मास्त्र’, लोगो के साथ ही खुल गया ये राज….

17
0
SHARE

निर्देशक अयान मुखर्जी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का आधिकारिक लोगो रिलीज हो गया है. फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. महाशिवरात्रि के मौके पर ब्रह्मास्त्र की स्टारकास्ट ने कुंभ मेले में जाकर फिल्म के लोगो को रिवील किया. उन्होंने आकाश में ड्रोन की मदद से ब्रह्मास्त्र का लोगो बनाया था.

पूरे इवेंट को मेकर्स ने धर्मा प्रोडक्शन्स के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट किया था. अब बुधवार को आलिया भट्ट ने फिल्म का आधिकारिक लोगो शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी भी दी है. लोगो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “सारे अस्त्रों का देवता- ब्रह्मास्त्र. देखिए इसका ऑफिशियल मूवी लोगो अभी!” Releasing this #Christmas.@SrBachchan #RanbirKapoor @iamnagarjuna @roymouni #AyanMukerji @karanjohar @apoorvamehta18 #NamitMalhotra @FoxStarHindi @DharmaMovies @BrahmastraFilm.

इस फिल्म को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म के लीड रोल का नाम शिव और ईशा है. फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है. मूवी को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन बना रही है. इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग बुल्गारिया में हुई है. ब्रह्मास्त्र एक सुपरनेचुरल रोमांटिक कहानी है.

ब्रह्मास्त्र में साउथ स्टार नागार्जुन और ‘गोल्ड’ स्टार मौनी रॉय भी अहम किरदार में हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार भगवान ब्रह्मा से और नागार्जुन का किरदार भगवान विष्णु से जुड़ा होगा. फिल्म का भगवान शिव से खास कनेक्शन है. इसलिए ही इसके लोगो को महाशिवरात्र‍ि का दिन रिवील किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here