ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) की ओर से यूजी -2019 एंट्रेंस के लिए बेसिक पंजीयन कराने वाले छात्रों को एक सहूलियत दी है। जो छात्र अब तक यूनिक कोड जनरेट नहीं कर सके हैं, वह 12 मार्च तक यूनिक कोड जनरेट कर सकते हैं।
पहले इसकी तारीख 17 फरवरी तक रखी गई थी, लेकिन छात्रों की सहूलियत के लिए इसे बढ़ा दिया गया है। इसके लिए एम्स की ओर से एक सर्कुलर भी अपलोड किया गया है। इसमें बताया गया है कि 12 मार्च तक यूनिक कोड जनरेट किए जा सकेंगे। इसके अलावा फाइनल रजिस्ट्रेशन और सिटी च्वॉइस भी फिल करने की प्रक्रिया चल रही है।