प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अचानक अपने काफिले के साथ 74 बंगला स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर जा पहुंचे. इस मुलाकात का किसी को पहले से अंदाजा नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. दोनों ही नेताओं के बीच राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत हुई है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ शिवराज सिंह चौहान को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए आए थे क्योंकि 5 मार्च को शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन था.
इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए दोनों ही दिग्गज नेताओं की मुलाकात हुई है. साथ ही सरकार के कामकाज को लेकर जिस तरह शिवराज सिंह चौहान हमेशा प्रश्न खड़े करते हैं उस विषय पर भी चर्चा होना माना जा रहा है. हालांकि शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री कमलनाथ काफी अच्छे मित्र हैं और इस बात को मुख्यमंत्री कमलनाथ कई बार कह भी चुके हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ शिवराज सिंह चौहान के निवास पर कुछ देर रुके और बातचीत करने के बाद वहां से रवाना हो गए.