Home स्पोर्ट्स मीडिया के निशाने पर रियल मैड्रिड लिखा- एक युग का अंत…

मीडिया के निशाने पर रियल मैड्रिड लिखा- एक युग का अंत…

13
0
SHARE

डच पेशेवर फुटबॉल क्लब एजाक्स एम्सटर्डम (AFC Ajax) से हारकर चैम्पियंस लीग से बाहर होने के बाद रियल मैड्रिड की टीम स्पेनिश मीडिया के निशाने पर आ गई है.चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर के दूसरे चरण के मुकाबले में मिली इस जीत के साथ एजाक्स ने 5-3 के एग्रीगेट स्कोर के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पहले चरण के मुकाबले में रियल ने एजाक्स को 2-1 से हराया था.

स्पेनिश समाचार पत्र स्पोर्ट्स इलस्ट्रा ने लिखा, ‘एक युग की समाप्ति.’ वहीं, नेशनल स्पोर्ट्स डेली ए एस चोज ने लिखा, ‘दुखद सप्ताह.’ एक अन्य समाचार पत्र ने लिखा, ‘फ्लोरेंटिनो (क्लब के अध्यक्ष) का जाने का समय आ गया.’

अन्य समाचार पत्रों ने इस बात पर जोर दिया कि उसके खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण मैड्रिड की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया. रियल मैड्रिड ने रिकॉर्ड 13 बार (1956, 1957, 1958, 1959, 1960, 1966, 1998, 2000, 2002, 2014, 2016, 2017, 2018) यह खिताब जीता है, लेकिन उसे 2010 के बाद पहली बार टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज से बाहर जाना पड़ा है

इस तरह रियल मैड्रिड इस सीजन में कोई खिताब नहीं जीत पाया. यह टीम पहले ही कोपा डेर रे से बाहर हो चुकी है और ला लीगा खिताब की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है.दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुवेंटस से जुड़ने के बाद क्लब को पहले ही साल बड़ा झटका लगा है. मैच के अंतिम लम्हों में बाहर किए गए रियल मैड्रिड के डिफेंडर नैचो फर्नांडेज ने कहा, ‘हम हमेशा चैम्पियंस लीग का खिताब नहीं जीत सकते, कभी न कभी इस क्रम का अंत होना था’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here