आईजीपी जम्मू एमके सिन्हा ने बताया कि इस ग्रेनेड अटैक में करीब 28 लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. इससे पहले जब यह हमला हुआ था तब 7 से 8 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली थी.
इसके तुरंत बाद ही आईजीपी जम्मू ने इस इस धमाके के विषय में जानकारी दी है. इस धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों ने बस अड्डे को घेर लिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिक जानकारी का इंतजार है