Home स्पोर्ट्स बचपन का शर्मीला लड़का अब है बड़ा स्‍टार MS धोनी को पूर्व...

बचपन का शर्मीला लड़का अब है बड़ा स्‍टार MS धोनी को पूर्व टीचर्स और कोच ने यूं किया याद…

11
0
SHARE

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर की सूची में शामिल हैं और उनकी इस यात्रा में योगदान देने वाले लोगों को इस पर गर्व है. धोनी के बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी हों, जीव विज्ञान की टीचर सुषमा शुक्ला या फिर मेकोन स्टेडियम के प्रभारी उमा कांत जेना, सभी को धोनी की यात्रा में योगदान देने का गर्व है. धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में इनमें से कई किरदारों का जिक्र है और जब आप रांची पहुंचते हैं तो आपके अंदर यह पता करने की उत्सुकता पैदा होती है कि फिल्म के किरदार असल जीवन में कितने अलग या समान हैं.

बनर्जी ‘सर’ ने बताया, ‘कुछ लोग मेरे से पूछते हैं कि क्या आपको पैसे दिए गए थे क्योंकि उन्होंने फिल्म में आपके किरदार को दिखाया गया था और इससे मुझे चिढ़ होने लगी थी.’उन्होंने कहा, ‘मैं उसका जैविक पिता नहीं हूं लेकिन पिता तुल्य हूं. अगर पिता अपने बेटे से कुछ मांगता है तो यह शर्मनाक है.’उनकी हिंदी में बंगाली लहजा है जैसा कि फिल्म में राजेश शर्मा के किरदार का था. उन्होंने कहा, ‘वह काफी शर्मीला लड़का था और अब भी है. वह हमेशा अपनी हंसी में अपनी भावनाओं को छिपा सकता है. उसे पता था कि क्रिकेट उसे वह जीवन दे सकता है जो वह अपने लिए और इससे भी अधिक अपने परिवार के लिए चाहता है. माही अब भी इसी तरह का है.’ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) तीसरे वनडे मैच के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘मुझे इस मैच के दो पास मिले हैं. मैंने माही की मां को फोन किया और उन्होंने इसका इंतजाम कर दिया.’विनम्रता ऐसी चीज है जो सभी लगभग लोग धोनी के साथ जोड़ते हैं.

जवाहर विद्या मंदिर की रिटायर शिक्षिका सुषमा शुक्ला ने कहा, ‘वह काफी शांत बच्चा था. मैंने सातवीं और आठवीं में उसे जीव विज्ञान पढ़ाया. मुझे याद है कि एक बार मैंने उससे पूछा था ‘महेंद्र, तुम सिंह हो या धोनी?’इस सवाल पर उसने जवाब दिया था, ‘मैडम, हम सिंह भी हैं और धोनी भी.’ उन्होंने बताया, ‘क्रिकेट के लिए पूरी तरह समर्पित होने के बावजूद वह 60 प्रतिशत अंक ले आता था। मुझे याद है कि एक बार उसने जीव विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि उसे किसी मैच में खेलना था और उसी ट्रेन से यात्रा कर रहा था जिससे मैं कर रही थी.’ सुषमा ने बताया, ‘संभवत: उसे पता था कि मैं वहां थी और उसकी टीम का एक साथी मेरे पास आया और बोला मैडम, क्या आप महेंद्र की शिक्षिका हो. मैंने कहा, कौन धोनी. लड़के ने बताया कि उसने मैच के लिए जीव विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा छोड़ दी. ‘लेकिन मैडम, यह लड़का एक दिन दुनिया भर में नाम कमाएगा.’

सुषमा और पीटी शिक्षिका आभा सहाय जहां रहती हैं वहां सेलेब्रिटी की तरह हैं और उन्हें सभी जानते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र में अपने पैतृक नगर में रहती हूं और उस फिल्म में हमें लगभग 30 सेकेंड के लिए दिखाया गया इसलिए वे मुझे धोनी की शिक्षिका के रूप में जानते हैं.’आभा को धोनी की शिक्षिका होने के कारण जो सम्मान मिलता है वह उनके लिए सर्वोच्च है. उन्होंने कहा, ‘हम गर्व महसूस करते हैं हमने एक विनम्र इंसान को बनाने में थोड़ी भूमिका निभाई. वह महान खिलाड़ी है लेकिन सफलता हासिल करने के बाद काफी लोगों में ऐसी विनम्रता नहीं होती.’ मेकोन स्टेडियम के मैदान प्रभारी उमा कांत जेना ने 1985 में पहली बार धोनी को देखा जब वह सिर्फ साढ़े तीन साल के थे. जेना ने कहा, ‘यह कॉलोनी का दरवाजा है और माहिया (वह धोनी को इसी नाम से पुकारते थे) प्लास्टिक की गेंद और बल्ले के साथ यहीं घूमता रहता था.’ उन्होंने कहा, ‘किसने सोचा था कि वह इतना कुछ हासिल कर लेगा. भारतीय कप्तान बनने के बाद वह एक बार आया था और मेरे बेटे विजय को बल्ला और विकेटकीपिंग ग्लव्स दिए. अच्छा प्रदर्शन करने पर उसने पूरी किट देने का वादा किया.’

जेना ने कहा, ‘और आपको पता है कि सबसे शर्मनाक क्या था? वह जमीन पर बैठा था जबकि मैं कुर्सी पर. मैंने उसे कहा कि ऐसा मत करो लेकिन उसने मेरी बात नहीं सुनी.’बनर्जी ने साथ ही याद किया कि कैसे एक बार धोनी देर रात उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई देने पहुंच गए थे और उनकी पत्नी को चाउमीन बनाने के लिए कहा था. बनर्जी से बताया कि वह कभी नहीं भूल पाएंगे कि धोनी ने उनकी पत्नी के इलाज में मदद की थी. उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पत्नी को इलाज के लिए वेल्लूर ले जाना चाहता था और हमें तीन महीने बाद का समय मिला था. सिर्फ तभी मैंने उससे बात की थी और पूछा था कि क्या वह मदद कर सकता है.’उन्होंने कहा, ‘पंद्रह दिन के भीतर हमें वेल्लूर से फोन आया और मेरी पत्नी का समय पर इलाज हो पाया. मुझे नहीं पता कि उसने किसे फोन किया.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here