Home Una Special हिमोत्कर्ष कॉलेज का होगा सरकारीकरण : सीएम….

हिमोत्कर्ष कॉलेज का होगा सरकारीकरण : सीएम….

15
0
SHARE

ऊना। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कोटलाखुर्द गांव स्थित हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय के सरकारीकरण के लिए सरकार पग उठाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा।यह घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने थानाखास आयोजित जनसभा में की। इससे संबंधित मांग ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने उठाई थी। उन्होंने कहा कि कॉलेज के संचालन में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। निकट भविष्य में औपचारिकताएं पूरी होने पर कॉलेज को सरकार अधिग्रहण करेगी तथा यह जिला ऊना का पहला सरकारी महिला कॉलेज बनेगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरेंद्र कंवर की मांग पर अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एम कॉम, एमए हिंदी, एमए इंग्लिश की कक्षाएं शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौल, पीपलू, बुधान में साइंस कक्षाएं, बसाल अपर, कुरियाला और रायंसरी सरकारी स्कूलों में कॉमर्स कक्षाएं, आईटीआई बंगाणा में नए ट्रेड कंप्यूटर एडड एंब्रॉयड्री एंड डिजाइनिंग, सोलर टेकनीशियन, मेकेनिस्ट शुरू करने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here