लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. रायबरेली से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चुनाव लड़ना तय हो गया है. अमेठी से राहुल गांधी चौथी बार चुनाव लड़ेंगे. साल 2014 का चुनाव भी राहुल गांधी ने मोदी लहर में यहीं से जीता था. हालांकि बीजेपी से लड़ने आईं स्मृति ईरानी ने ठीकठाक टक्कर दी थी. बड़े जोरशोर से लड़ने आए आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. कुमार विश्वास यहां चौथे नंबर रहे. जबकि बीएसपी प्रत्याशी धर्मेन्द्र तीसरे नंबर थे. इस चुनाव में राहुल गांधी को 408651 वोट मिले थे वहीं बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी को 300748 वोट मिले थे.
कुमार विश्वास को मात्र 25 हजार और बीएसपी को 57716 वोट मिले थे. मतगणना के दिन इस सीट पर एक मौका ऐसा भी आया जब स्मृति ईरानी ने सबको चौंकाते हुए राहुल गांधी को पीछे छोड़ दिया था. स्थानीय बीजेपी नेताओं का दावा है कि अगर इस सीट पर एक पीएम मोदी की दो-तीन सभाएं होती तो नतीजा कुछ और होता. हालांकि चुनाव के बाद भी हारने वाले प्रत्याशियों में स्मृति ईरानी सबसे अमेठी बीते 5 सालों में सबसे ज्यादा सक्रिय रही हैं और उन्होंने अमेठी में केंद्र सरकार की कई योजनाएं अपनी देखरेख में चालू करवाई हैं. फरवरी में ही पीएम मोदी ने अमेठी के कोरवा के क्लाशिनिकोव राइफल का प्लांट का शिलान्यास किया है. यहां पर रूस की मदद से एके-203 राइफलों का निर्माण किया जाएगा.
सवाल इस बात का है कि क्या इस बार अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीजेपी कड़ी टक्कर दे पाएगी. अमेठी में राइफल प्लांट का शिलान्या करने के बाद आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने संकेत दिए थे कि अमेठी में स्मृति ईरानी ही यहां से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उनके किए गए कामों की तारीफ की थी
वहीं समाजवादी पार्टी और बीएसपी गठबंधन ने रायबरेली और अमेठी में प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया है. वहीं देखने वाली बात यह होगी कि क्या आम आदमी पार्टी इस बार कोई प्रत्याशी उतारेगी या नहीं. दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए एक तरह से पूरी तरह आतुर को कांग्रेस ने झटका दिया है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद ऐलान किया कि पार्टी आम आदमी पार्टी से कोई समझौता नहीं करेगी