Home क्लिक डिफरेंट वुमन्स डे पर अपने WhatsApp और Facebook पर लगाएं ये शानदार स्टेटस..

वुमन्स डे पर अपने WhatsApp और Facebook पर लगाएं ये शानदार स्टेटस..

33
0
SHARE

8 मार्च को हर साल इंटरनेशनल वुमन्स डे मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं को समर्पित होता है. इस दिन उन्हें गिफ्ट्स, चॉकलेट और शुभकामनाएं दी जाती हैं. वहीं, गूगल ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गूगल डूडल बनाया. गूगल ने डूडल पर हिंदी में हम इतने अनमोल हैं कि निराशा कभी हमारे दिलों-दिमाग में भी नहीं आनी चाहिए”.  अगर आपकी लाइफ में भी कोई खास महिला हो तो उन्हें यहां दिए गए स्टेटस के जरिए इंटरनेशनल वुमन्स डे की बधाई दें. यदि आप खुद एक महिला हैं तो इन स्टेटस से सबको बता दीजिए कि आप जैसा अनमोल कोई नहीं.

औरतें वो सुनना चाहती हैं जो वो सोचती हैं
Happy Women’s Day

आदमी अपनी किस्मत नहीं बनाता
बल्कि औरत आदमी की किस्मत को तय करती है
Happy Women’s Day

जब आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं तब सिर्फ एक आदमी शिक्षित होता है
लेकिन जब आप एक स्त्री को शिक्षित करते हैं तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है
Happy Women’s Day

नारी दिवस बस एक दिवस क्यों नारी के नाम मनाना है
हर दिन हर पल नारी उत्तम मानो, यह नया ज़माना है
Happy Women’s Day

उसका दामन है बड़ा…दिया उसने अपना प्यार सारा
कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो एक नारी
बनकर एक आर्दश उसने किया जग में उजियारा
Happy Women’s Day

मां है वो, बेटी है वो, बहन है वो तो कभी पत्नी है वो
जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है वो
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो!
नमन है उन सब नारियों को जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं
Happy Women’s Day

मुस्कराकर, दर्द भुलाकर
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली
वो शक्ति हैं एक नारी
Happy Women’s Day

हम इतने अनमोल हैं कि निराशा कभी हमारे
दिलों-दिमाग में भी नहीं आनी चाहिए

Happy Women’s Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here