प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सांसद अनुराग ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि अपनी पार्टी की चिंता करें और राहुल गांधी की जनसभा में कुर्सियां खाली नहीं थी. अनुराग ठाकुर को अपना चश्मा बदलने की जरूरत है. साथ ही कौशल ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि अनुराग ठाकुर भी आने वाले समय में अपने पिता धूमल की तरह घर बैठने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम की कुर्सी पर राहुल गांधी विराजमान होंगे. सांसद अनुराग ठाकुर को दो टूक शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी पर सोच समझ कर बयानबाजी करें और कांग्रेस रैली में कुर्सियां तो खाली नहीं थी बल्कि अनुराग ठाकुर का दिमाग खाली है.