महाराणा प्रताप कॉलेज अम्ब के बीए प्रथम वर्ष के छात्र बादल चौधरी ने शिमला में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान झटका है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशालय महिला एवं बाल विकास द्वारा आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर आयोजित छह किलोमीटर लंबी दौड़ में अम्ब के बादल चौधरी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इस दौड़ प्रतियोगिता में करीब 460 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए वह प्रथम स्थान पर रहा। पुरस्कार स्वरूप बादल चौधरी को राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा 10 हजार रुपये प्रदान किए गए। बादल ने प्रतियोगिता में मिली इस इनामी राशी को पुलवामा हमले के शहीदों को समर्पित करने का निर्णय किया है। बादल की इस उपलब्धि एवं अपनी जीती हुए इनामी धनराशि को पुलवामा हमले के शहीदों को भेजने की घोषणा करने पर उसके माता-पिता अपने आप को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।