रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। कहा जाता है कि भगवान सूर्य की कृपा अगर आप पर बरस जाए तो उसके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं। हालांकि सूर्य को अर्घ्य देने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
रविवार के दिन सूर्य के उगने से पहले जरूर स्नान कर लें। जिसके बाद सूर्यानारायण को तीन बार अर्घ्य दें।
शाम के समय एक बार फिर सूर् दोव को अर्घ्य दें।
अब श्रद्धापूर्वक सूर्य मंत्रों का जाप करें।
आदित्य ह्रदय का नियमित रूप से पाठ करें।
वहीं रविवार के दिन नमक, तेल खाने से बचें।
इसके साथ ही रविवार के दिन एक बार फलहार जरूर करें।
ऐसे दें अर्घ्य
सूर्य भगवान को अर्घ्य देने से पहले तांबे के लोटे में जल भरें।
इसके बाद लोटे में लाल फूल, चावल डालकर सूर्य देव के मंत्र का जाप करें।
अगर आप ऐसा प्रत्येक दिन करते हैं तो और ज्यादा बेहतर होगा।