Home स्पोर्ट्स ऋषभ पंत ने छोड़ी स्टम्पिंग तो फैन्स को याद आए धोनी, विराट...

ऋषभ पंत ने छोड़ी स्टम्पिंग तो फैन्स को याद आए धोनी, विराट कोहली ने ऐसे निकाला गुस्सा…

13
0
SHARE

भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच चौथा वनडे मोहाली में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से मुकाबला जीत लिया. सीरीज अब 2-2 के बराबर पर है. आखिरी मुकाबले में पता चलेगा कि सीरीज किसके नाम है. आखिरी दो मुकाबलों के लिए एमएस धोनी की जगह ऋषभ पंत को खिलाया जा रहा है. धोनी को आखिरी दो वनडे के लिए रेस्ट दिया गया है. ऋषभ पंत ने बल्ले से कमाल किया. उन्होंने 24 गेंद पर 36 रन जड़े. जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. टीम इंडिया ने 358 रन का विशाल लक्ष्य रखा था. लेकिन आखिरी 10 ओवरों में टीम इंडिया के लिए कुछ अच्छा नहीं हुआ और टीम इंडिया मैच जीतने में नाकाम रही

आखिरी के 10 ओवर में ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे कई मौके छोड़ दिए. जिसके लिए उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. विकेटकीपर पंत ने जैसे ही स्टम्पिंग छोड़ी तो लोग धोनी-धोनी चिल्लाने लगे. स्टम्पिंग छोड़ता देखकर कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए. वो भी हाथ दिखाकर पूछ रहे थे. लेकिन उस वक्त शानदार बल्लेबाजी कर रहे टर्नर का विकेट मिस हो गया. ट्विटर पर उनका खूब मजाक उड़ रहा है

चौथे डे-नाइट वनडे मुकाबले में नंबर छह बल्लेबाज और अपने करियर का सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे एश्टन टर्नर (84 रन, 43 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिखर धवन और रोहित शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी से कोटे के 50 ओवर में 9 विकेट पर 358 रन बनाए. पैट कमिंस ने 5 विकेट लिए. एश्टन टर्नर को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here