Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में ओलावृष्टि की चेतावनी चलेंगी तेज हवाएं….

हिमाचल में ओलावृष्टि की चेतावनी चलेंगी तेज हवाएं….

14
0
SHARE

हिमाचल में मौसम के तेवर नरम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। तीन दिनों तक धूप रहने के बाद सूबे में आज मौसम ने फिर करवट बदली है। सुबह से शिमला सहित अन्य इलाकों में मौसम खबरा बना हुआ है।मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में 15 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि रविवार रात से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है।

सोमवार को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चंबा के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने के आसार है। मंगलवार से शुक्रवार तक सूबे के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here